Type Here to Get Search Results !

हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना तो दर्ज किया जाएगा मुकदमा-प्रियंका निरंजन


 राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नेशनल हाईवे पर सुरक्षात्मक उपाय न किए जाने पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने असंतोष व्यक्त करते हुए भविष्य में कोई दुर्घटना होने पर उन पर भी एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार  में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि हाईवे पर मानक के विरुद्ध स्थापित शराब की दुकान के संबंध में संबंधित एसडीएम तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी एक सप्ताह में रिपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा कि प्रातः काल हाईवे पर छुट्टा पशु मौजूद रहते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित अधिशासी अधिकारी नगरपालिका एवं नगरपंचायत तथा खंड विकास अधिकारी इन्हें हटवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

          समीक्षा  में उन्होंने पाया कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा टी जंकशन पर रम्बलिंग स्ट्रिप नहीं बनाया गया है। टोल प्लाजा के आसपास भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं तथा उनके द्वारा बनाई गई नालियां चोक हैं और पानी का बहाव नहीं हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि जिला अस्पताल चौराहे पर विद्युत पोल हटवाये ताकि वहां पर जाम की स्थिति से बचा जा सके। इसी प्रकार शहर में टैक्सी स्टैंड स्थल पर शेड, प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

         उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में होने वाली प्रत्येक मार्ग दुर्घटना की समीक्षा पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी विभाग करके रिपोर्ट देंगे। उन्होंने ब्लैक स्पॉट, ट्रैफिक कांबिंग मेजरस, सड़क सुरक्षा संबंधी प्रवर्तन कार्य, सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान की समीक्षा किया। उन्होंने निर्देश दिया है कि जनपद में संचालित सभी प्रकार के संस्थान में रोड सेफ्टी क्लब का अनिवार्य रूप से गठन कराया जाए तथा उनके कार्यों की समीक्षा भी की जाए।

         बैठक का संचालन अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी/समिति के सदस्य सचिव केशव लाल ने किया। उन्होंने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा संबंधी सुधारात्मक कार्य, दुर्घटनाओं की समीक्षा एवं सुधार के सुझाव का अनुपालन नए प्रोफार्मा पर किया जाना है। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद, सीएमओ डॉक्टर आर.पी. मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर विनोद पांडे, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, एआरटीओ पंकज सिंह एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

                       

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad