बसपा नेता हाजी बाबू हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा।
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
एक हत्यारोपी गोलू उर्फ रविन्द्र बसपा नेता की आढ़त पर करता था काम।
आढ़त की दुकान में रखी तिजोरी को चोरी करने की मंशा से हाजी बाबू की कर दी गई थी हत्या।
गोलू उर्फ रविन्द्र ने फोन कर हाजी बाबू को घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर कर दिया बेहोश।
आढ़त की चाबी नहीं मिलने पर रविन्द्र ने अपने साथी राम अवतार की मदद से बसपा नेता का गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट।
बसपा नेता के शव को ई रिक्शा में लादकर उस्मानपुर के नाले में शव को फेंक आये थे आरोपी।
पुलिस ने स्कूटी, चुनरी, मोबाइल, बाइक और ई रिक्शा किया बरामद।
शुक्रवार को खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में बसपा नेता की कर दी गई थी हत्या।