राष्ट्रीय राजमार्ग 28 भीषण सड़क हादसा।सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत
अनियंत्रित होने से बस डिवाइडर से टकराई,बस चालक की इलाज के दौरान हुई मौत।
सरकारी बस अयोध्या से बस्ती की तरफ जाते समय हुआ बड़ा हादसा।
बस के आगे चल रही ट्रेलर के ब्रेक लगाने से अनियंत्रित हुई सरकारी बस।
बस में सवार थे कुल 20 से 25 यात्री।
गंभीर रूप से घायल चालक आदेश को भेजवाया गया सीएचसी विक्रमजोत।
घायल चालक आदेश को चिकित्सकों ने मृत किया घोषित।
हल्की चोटिल यात्रियों को विक्रमजोत चौकी प्रभारी ने इलाज के लिए पहुंचाया सीएचसी विक्रमजोत।
छावनी थाना क्षेत्र के फूलडीह गांव के पास की घटना।
