Type Here to Get Search Results !

बिना सीसीटीवी के नहीं चलेगा पेट्रोल पम्प

बैंको/पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी लगाना होगा अनिवार्य


    आज  पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर०के०भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्र के तीनों पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि सभी बैंकों/पेट्रोल पंपों के संचालकों के साथ एक समन्वय बैठक कराई जाए जिसमे सर्वप्रथम बैंक/पेट्रोल पम्पो के संचालकों को निर्धारित अवधि का नोटिस जारी किया जाए कि बैंकों एवं पेट्रोल पंपों पर खराब पड़े सीसीटीवी को ठीक कर लिया जाए और जहां पर सीसीटीवी कैमरे नही लगे है वहा वह सीसीटीवी कैमरा दिये गये निर्धारित समय के अंदर स्थापित किया जाए।

उल्लेखनीय है कि जनपद संतकबीरनगर के थाना महुली स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी operational न होने के कारण पेट्रोल पर हुई वारदात से संबंधित फूटेज घटनास्थल से प्राप्त नही हो सकीं थी तथा जनपद मिर्ज़ापुर में लूट से संबंधित वारदात के मद्देनजर जनपदों में घटित होने वाली आपराधिक घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाने जाने के लिए प्रदेश स्तर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा ऑपरेशन दृष्टि/ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाया जा रहा है जिससे कदाचित घटना के रोकथाम/अनावरण में सतप्रतिशत सहयोग प्राप्त हो सके।

"No business without functional cctv" टैग लाइन के साथ सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे।

आई जी बस्ती द्वारा मंडल स्तर पर टीम गठित की गई है जो तीनों जनपदों के पेट्रोल पम्पो एवं बैंको को अक्टूबर माह में कभी भी चेक किया जाएगा जिस थाना प्रभारी के अंतर्गत क्षेत्र के बैंकों/पेट्रोल पंपों पर operational सीसीटीवी नही पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad