योगी राज में एसडीएम ने फरियादी को बनाया मुर्गा
आप जो दृश्य देख रहें हैं-यह अंग्रेजों के जमाने का नहीं है,यह बरेली में मीरगंज के SDM दफ़्तर का है। SDM का नाम है उदित पवार,दंभ से भरे SDM ने फ़रियादी को मुर्ग़ा बना दिया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई SDM पर अंगुली उठाता हुआ दिख रहा है।
अब सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर मामला क्या था जब सूबे के CM कहते हैं अपराधी पर सख़्त कार्रवाई करें आमजन से सहानुभूति रखें लेकिन SDM साहब के इस कार्य से हर कोई हैरान नजर आ रहा है।
वही इस मामले में अन्य लोगों का कहना है कि यह प्लांटेड कार्यक्रम का एक हिस्सा है वह आदमी सीधे ऑफिस में घुस कर मुर्गा बन गया और एक अन्य उसका साथी वीडियो बना कर भाग गया।
Sdm का कहना है कि शिकायतकर्ता खुद ही मुर्गा बना था और उसके एक अन्य साथी ने वीडियो बनाया है,मुर्गा बनने के पीछे की वजह तलाश की जा रही है।