Type Here to Get Search Results !

उपचुनाव में जमकर गरजे योगीआदित्यनाथ ,बोलती कर दी बंद

घोसी में जमकर योगी आदित्यनाथ


 जो माफिया असलाला रहराते थे वह आज व्हीलचेयर पर भीख मांगते नजर आ रहे हैं: सीएम योगी

 घोसी का यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है घोसी के इस उप चुनाव को वही समझ पाएगा जिसने मऊ के दंगे को 2005 में नजदीक से महसूस किया होगा।

उस समय समाजवादी पार्टी की प्रदेश में सरकार चल रही थी और गुंडा और माफिया सरेआम असलहा लहरा रहे थे।कहीं यादवों की हत्या कर रहे थे कहीं गरीबों की हत्या कर रहे थे तब सपा की सरकार थी माफियाओं का कुछ नहीं कर पा रही थी और ना ही केंद्र में कांग्रेस के मुंह से कुछ बोली निकल रही थी तब गोरखपुर में मैं सांसद था और मैं गोरखपुर से चलकर मऊ आया था आपके लिए लड़ने के लिए याद करिए दंगा करवाते थे यह लोग ।

जब यह दंगा करवाते थे तो जबाब देने के लिए मैं निकल पड़ता था।

जो माफिया असलाला रहते थे वह आज व्हीलचेयर पर भीख मांगते नजर आ रहे हैं।

इस सरकार में बिना भेदभाव की योजना का लाभ सभी को मिल रहा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad