डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया दावा घोसी उपचुनाव बड़े अंतर से जीतेगी बीजेपी, सपा की होगी जमानत जप्त, मुंबई में एकत्र हुए इंडिया गठबंधन का कोई एजेंडा नहीं
घोसी विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता प्रचार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक सप्ताह में दूसरी बार घोसी पहुंचे और जनसभा को संबोधित करने के बाद आजमगढ़ आए।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने एक बार फिर दावा किया घोसी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कमल का फूल खिल रहा है और समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर ही नहीं हो रही है जमानत जप्त होने की स्थिति बन रही है। बीजेपी का इतना जबरदस्त समर्थन बढ़ा है कि मैं स्वयं आश्चर्य चकित हूं । मुझे जो अपेक्षा थी आज का जो फीडबैक है उसके हिसाब से हम लोग बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के घोसी में सपा की जीत के दावे पर डिप्टी सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ना घोड़ा दूर है ना मैदान दूर है। 5 तारीख को मतदान होगा और 8 को मतगणना होगी रिजल्ट सामने आ जाएगा। दावा किया कि आजमगढ़ सहित प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी।
मुंबई में हो रहे इंडिया गठबंधन की बैठक पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मार्ग की बाधा है और जनता सदा के लिए इस बाधा को विदा करने के लिए तैयार है। भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण से मुक्त राजनीति इस देश की होगी तभी इस देश का सर्वांगीण विकास होगा सबका साथ सबका विकास होगा और यह जो एकत्र हैं इनका कोई एजेंडा नहीं है यह जब सत्ता में होते हैं तो सब कुछ भूल जाते हैं और जब सत्ता से विदा हो जाते हैं तो जनता की याद आती है। हम सत्ता में रहे या विपक्ष में हमने हमेशा जनता के हित में काम किया है। जनता के बीच में काम किया है इसलिए लगातार विजय यात्रा जारी है। कहा की तीसरी बार मोदी सरकार दूसरे बार से भी ज्यादा बड़े अंतर से बनेगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह बयान अखिलेश यादव ही दिलवा रहे हैं। डिप्टी सीएम आजमगढ़ के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
