रेलवे स्टेशन से बच्चा चुराने वाला गेंग गिरफ्तार, बच्चा भी बरामद, चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
मुरादाबाद जीआरपी ने बच्चा चोर गिरोह की एक महिला सहित कुल 4 लोगो को गिरफ्तार करके उनके पास से एक बच्चा भी बरामद किया है , इन लोगो ने मुरादाबाद स्टेशन से एक 11 महीने का एक बच्चा चुरा लिया था, बच्चा चुराने की ये घटना सीसीटीवी में कैद होने के चलते ये गैंग जीआरपी के हत्थे। चढ़ा है।
दरअसल घटना 28 अगस्त रात उस समय घटी थी जब धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति ने जीआरपी मुरादाबाद में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह मुरादाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म पर सोते हुए कोई अज्ञात उसके 11 महीने के बेटे को चुरा ले गया है, इस सूचना पर जीआरपी ने कई टीम बनाकर जाँच शुरू की और स्टेशन पर लगे सीसीटीवी भी चेक किये गए, जिसमे एक महिला बच्चे को ले जाती हुई कैद हुई थी, जिस आधार पर जीआरपी की टीमों ने सर्विंलान्स के माध्यम सँभल जनपद के चंदौसी के रहने वाले हैदर और चांदनी सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मात्र 42 घण्टे में ही बच्चा बरामद कर लिया गया गया है सभी आरोपी जनपद सँभल की चन्दौसी के रहने वाले है, और इस बच्चे को मात्र 19 हजार रुपये में बेचने की बात चल रही थी, वही बच्चे के पिता धर्मेंद्र ने जीआरपी को धन्यवाद देते हुए बताया है कि वो सीतापुर जाने के लिए स्टेशन आया हुआ था, बस आराम करने किये प्लेटफार्म पर सोया हुआ था जहाँ से उसको ये लोग चुरा ले गए थे ।
