इटावा में रक्षाबंधन के पर्व पर सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव अपनी बहन कमला देवी के घर राखी बंधवाने पहुंचे
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सरकार पर जमकर बरसे,
घोसी उपचुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बहुत अच्छा है और समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी सुधाकर सिंह रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज करेगा। इस चुनव में समाजवादी पार्टी का माहौल बहुत अच्छा है और सभी वर्ग के लोगों का वोट मिल रहा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम उनके बयान पर बिल्कुल नहीं जाना चाहते हैं पार्टी से संगठन मजबूत कर रही है। 2024 का चुनाव में भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन भाजपा को देश को हटा देगा।
कल I.N.D.I.A की होने वाली बैठक और उस बैठक को कौन लीड करेगा को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उसकी चिंता आप न करो, बहुत नेता है उसमें। गठबंधन में काफी सीनियर नेता है कोई एक नेता नहीं है और वह लोग सब मिलकर के किसी एक को चुन लेंगे।
लोकसभा का जल्द इलेक्शन की बात को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा इस समय भारतीय जनता पार्टी का पूरी तरीके से ग्राफ गिरा हुआ है और आगे भी गिरता जाएगा क्योंकि पिछले 9 सालों में इन्होंने जनता के लिए कोई भी काम नहीं किया है केवल मीडिया में प्रचार किया है।
भाजपा द्वारा घरेलू गैस में ₹200 कम करने को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इतने सालों से लगातार रुपए बड़ा-बड़ा करके जनता को लूट रहे थे। ₹700 से लेकर के ₹1200 ले गई और अभी भी जनता को ₹1000 का सिलेंडर पड़ेगा।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बयान समाजवादी पार्टी बहन बेटियों के साथ अपराध करने वालों को बढ़ावा देती है के बयान पर पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा समाजवादी पार्टी ने कभी भी बढ़ावा नहीं दिया है भारतीय जनता पार्टी केवल झूठ बोलती है और भारतीय जनता पार्टी को केवल झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से वेंटिलेटर पर है दवाइयां इतनी महंगी है डॉक्टर अस्पतालों में है नहीं इनके पास कोई काम नहीं है।
इतना बढ़िया है कि एक ही जगह टांग में गोली लगती है जितने भी पकड़े जाते हैं उनके टांग में ही गोली लगती है। चाहे गोली आगे से मारें या पीछे से लगेगी टांग में ही।
