10 दिन से खराब बिजली सप्लाई मिलने पर ग्रामीणों ने किया फीडर का किया घेराव
बिजली विभाग की लापरवाही से भीषण गर्मी में पूरा क्षेत्र गर्मी में रहने को मजबूर
एक घण्टा / दो घण्टा बिजली सप्लाई दे कर कर्मचारियों द्वारा कागजों में लिखा जा रहा 15 घण्टे बिजली - ग्रामीण
ग्रामीण / मीडिया से जे ई ने कहा कि ऊपर से नहीं मिली सप्लाई तो ऐसे ही मिलेगी बिजली
24 घण्टे में बिजली सप्लाई बहाल नही हुई तो फीडर पर टेंट लगाकर करेंगे धरना प्रदर्शन- ग्रामीण
33/11 के वी विद्युत उपकेन्द्र विक्रमजोत पर घेराव की सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस
छावनी पुलिस विद्युत उपकेन्द्र विक्रमजोत पर पहुंच कर ग्रामीणों को शान्त पूर्वक प्रदर्शन करने का दिया निर्देश
तेज तर्रार एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द्र ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण
बस्ती जिले के विकासखण्ड विक्रमजोत के अर्न्तगत 33/11 विद्युत उपकेन्द्र विक्रमजोत पर तैनात जे ई उमेश यादव के तानाशाही से जुड़ा मामला ।