धर्म परिवर्तन कराने वाले अभियुक्त की एक करोड़ चार लाख की सम्पत्ति कुर्क
महमूदाबाद( सीतापुर )लोगों को बहला फुसलाकर लालच देकर धर्मपरिवर्तन कराने वाले डेविड की एक करोड़ चार लाख की चल अचल सम्पत्ति को पुलिस ने सीज कर कार्यवाही की इंस्पेक्टर विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अभियुक्त डेविड अस्थाना ऊर्फ सोनू प्रभाकर जोकि धर्मपरिवर्तन करता था तथा गैंग बना कर सदस्यों के माध्यम से आर्थिक एवम भौतिक लाभ लेने का काम करता था साथ ही डेविड आपराधिक गैंग का लीडर भी है जिसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है अभियुक्त के पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है आज जिलाधिकारी के आदेश पर डेविड अस्थाना निवासी ए 6/12 सुलभ सरगम अपार्टमेंट के पीछे जानकीपुरम जनपद लखनऊ ग्राम शहबाजपुर थाना सदरपुर मे जमीन क्रय कर निर्मित कराये गए मकान जिसकी कीमत करीब एक करोड़ चार लाख रुपए की सम्पत्ति की नायब तहसीलदार प्रीती सिंह की उपस्थित में कुर्क की गई।