भीम आर्मी नेता रोहित राज गौतम गिरफ्तार पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ने और अभद्रता का है आरोप
शराब पीकर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता और वर्दी फाड़ने वाले भीम आर्मी के नेता रोहित राज गौतम को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है , भीम आर्मी के इस नेता ने देर रात डायल112 की PRV संख्या 0953 पर तैनात पुलिस कर्मी की वर्दी इसलिए फाड़ दी थी क्योंकि PRV पर तैनात पुलिस कर्मियों ने नेता जी को खुले में सड़क पर शराब पीने से रोका था ।
ये घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है बताया जा रहा है की देर रात यूपी डायल 112 सेवा की PRV टीम 0953 आवास विकास इलाके में गश्त कर रही थी टीम ने देखा की कुछ युवक ग्राउंड में बैठकर खुलेआम शराब पी रहे है , पुलिस कर्मचारियों ने जब उन्हें टोका तो शराब के नशे में धुत्त युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू की इतना ही नही शराब के नशे में चूर हुए युवकों ने पुलिस कर्मी की वर्दी तक फाड़ दी , पुलिस ने मौके से ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य दो युवक मौके से फरार हो गए , पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले और वर्दी फाड़ने वाले युवक की पहचान भीम आर्मी के नेता रोहित राज गौतम के रूप मेंर हुई , डायल 112 के कर्मचारी आरोपी को लेकर सदर थाने पहुँचे डायल 112 की PRV0953 पर तैनात सिपाही अरुण कुमार की शिकायत पर भीम आर्मी नेता पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।