बाढ़ के तेज बहाव में बह रही गाड़ियां,वीडियो वायरल
संभल जनपद के पवंसा मार्ग पर आए बाढ़ के पानी में गाड़ियां पलटती और तेज बहाव में बह जाने का वीडियो सामने आया है, ये वीडियो शोत नदी में आई बाढ़ का बताया जा रहा है
दरअसल पिछले दो दिनों से मुरादाबाद मंडल के सभी जनपदों में लगातार बारिश हो रही है जिससे नदियों में बाढ़ जैसी हालत हो गई है, संभल जनपद में कई स्थानों पर बाढ़ के पानी ने अपना कब्जा जमाया हुआ है
और जो वीडियो आटा पंवासा रॉड से सामने आए है वो डराने वाले है इन वीडियो में नजर आ रहा है कि दूर तक कई-कई फिट बाढ़ का पानी तेजी से बह रहा है सड़क और खेत कही नजर नही आ रहे है, उसी वक्त एक मॉल से भरी पिकअप गाड़ी पानी के बहाव में पलट जाती है, ये पूरी घटना वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली है जो अब वायरल हो रही है, इस तरह से बह रही गाड़ियों के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी है जिससे उन्हें सीधा किया जा सके।