Type Here to Get Search Results !

सिंचाई बन्धु की बैठक में अधिकारियों के पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी




विकास भवन सभाकक्ष में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि किसानों द्वारा धान की रोपनी तेजी से की जा रही है। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिल सकें। इसके लिए सभी नामित विभाग समन्वयपूर्वक तत्परता से कार्य करें। 

उन्होने सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 बस्ती बलिकरन चौहान से नहरों में टेल फीडिंग की जानकारी भी लिया और कहा कि किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु संचालित योजनाओं का पूरा-पूरा क्रियान्वयन होना अति आवश्यक है। इसमें किसी भी दशा में लापरवाही क्षम्य नही है। 

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नामित विभागीय अधिकारियों की कम उपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया और कहा कि आगामी बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को पत्र जारी किया जाय। एई नलकूप ने जनप्रतिनिधियों के पूछे जाने पर बताया कि कुल 622 नलकूपों में मात्र 12 नलकूप वर्तमान में बन्द है, जिसमें 07 विद्युत तथा 05 यांत्रिक दोष से बन्द है, जो शीघ्र ही संचालित करा दिये जायेंगे। 

अपर कृषि अधिकारी अम्बिकेश प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग 1100 कुन्तल धान बीज खरीफ सीजन में किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराया गया है। अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्र ने बताया कि जनपद में लगभग 10 हजार किसानों के स्थापित व्यक्तिगत नलकूपों को निरन्तर विद्युत आपूर्ति करायी जा रही है परन्तु बिल भुगतान अभी तक 50 प्रतिशत से भी कम है। किसानों के लिए समस्या निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम का नम्बर-9532269806 तथा 1912 संचालित किया गया है। विद्युत से संबंधित शिकायत के निवारण हेतु उक्त नम्बर का प्रयोग कर सकते है। 

बैठक में विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज कुमार मिश्र, कप्तानगंज गुलाब चन्द सोनकर, सदर मो0 सलीम, महादेवा फूलचन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार गुप्त, हरिश्चन्द्र, अम्बिकानाथ श्रीवास्तव, रामवृक्षराम, रामनरेश सिंह, गया प्रसाद चौरसिया, अमित श्रीवास्तव व दुर्गेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad