कलयुगी बेटे ने अपने ही बाप की रुपयों को लेकर करदी कुदाल से वार कर हत्या
बैंक के लोन के पैसो को जमा करने के विवाद में बेटे ने ले ली अपने पिता की जान । शौंच के लिए निकले बुद्विराम को रास्ते में बेटे ने कुदाल से किया हमला । कलयुगी बेटे रणधीर ने किया कुदाल से वार । बैंक के KCC लोन जमा करने को लेकर कुछ दिनों से हो रहा था विवाद। मृतक के नाम से रणधीर ने लिया था लोन जिसे जमा करने के लिए हुआ विवाद। पेड़ को बेचकर मिले रूपये लोन के खाते में जमा करने लेकर विवाद में घटना ।सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, शव को कब्जे में लेकर कर रही मामले की जांच।
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के शोभनपार गांव का पूरा मामला।
पुलिस ने मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार,पूछताछ कर रही पुलिस।