प्रदेश में सांप को जलाने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में पहले चूहा प्रकरण देश भर में चर्चित हुआ उसके वाद कुछ दिन पहले पुलिस नें डाॅग पर जान बूझकर कार चालक द्वारा कार चढा कर मारने का आरोप लगा और मामला दर्ज किया ।वहीं आज पुलिस नें सर्प क़ो मारकर जलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु की है । मामला जिले की कोतवाली बिसौली क्षेत्र का है जहाँ एक सर्प को मार कर जलाने का सामने आया है इस मामले में कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर वन विभाग कर्मचारी की तहरीर पर एफआरआई दर्ज कर मामले की जाँच शुरु की है। आपको बता दें कोतवाली बिसौली में वन विभाग कर्मी कृष्ण कुमार यादव ने दर्ज कराए मुकदमे के मुताबिक उन्हें मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि तहसील के बराबर वाली बांस की टाल पर एक सर्प को मारकर जला दिया गया है । तभी विभोर शर्मा (PFA) को साथ लेकर सर्प क़ो मारकर जलाने वाली जगह पर पहुंचे घटनास्थल पर कोई भी साक्ष्य मौजूद नही मिले लेकिन वायरल वीडियो में आरोपी स्वीकार कर रहा है कि उसने सर्प को मारकर जला डाला ।उसी वीडियो क़ो आधार बनाकर वन विभाग द्वारा कोतवाली बिसौली में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है ।
वहीं बिसौली कोतवाली पुलिस नें फोन पर जानकारी देते हुए बताया की वन विभाग की तहरीर के आधार पर आरोपियों पर वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9 व 51 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है