पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड का मुख्य शूटर था संजीव माहेश्वरी, वादी सुधांशु दत्त द्विवेदी बोले जो कुछ हुआ ठीक हुआ
पूर्व मंत्री ब्रह्म दत्त द्विवेदी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा लखनऊ में मारा गया है. 2003 में संजीव माहेश्वरी को पूर्व विधायक विजय सिंह के साथ सीबीआई कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थ।विजय सिंह इन दिनों बांदा जेल में हैं। ब्रह्म दत्त द्विवेदी के भतीजे सुधांशु दत्त द्विवेदी ने संजीव की मौत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि हत्या अभियुक्त के साथ जो कुछ हुआ ठीक हुआ।
संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का क्या है इतिहास
9/10 फरवरी की 1994 की रात को फर्रुखाबाद में उस समय कद्दावर भाजपा नेता पूर्व ऊर्जा मंत्री ब्रह्म दत्त द्विवेदी कि एक शादी समारोह से लौटते समय हत्या कर दी गई थी। उनकी पुलिस गनर भी मारा गया था। घटना को लेकर उनके भतीजे सुधांशु दत्त द्विवेदी ने पूर्व विधायक विजय सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जल्द ही यह केस सीबीआई के सुपुर्द हो गया। विजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने विजय सिंह को रिमांड पर लिया तो विजय सिंह के बयानों के आधार पर संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा का नाम सामने आया था। संजीव ही मुख्य शूटर था और उसे ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या के लिए सहारनपुर से बुलाया गया था. 2003 में सीबीआई की लखनऊ कोर्ट ने विजय सिंह और संजीवा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. संजीव की मौत की जानकारी मिलने घटना के वादी रहे पूर्व सभासद सुधांशु दत्त द्विवेदी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि हत्यारे के साथ जो कुछ हुआ ठीक हुआ।