नदी में डूबने से 5 की मौत
देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र का पचरुखिया घाट जहा आज नदी में नहाते समय एक छोटी बच्ची डूबने लगी । लड़की को डूबते देखकर उसको बचाने के लिए गांव की एक लड़की नदी में कूद गई लेकिन पानी अधिक होने के कारण लड़की भी डूब गई। जिसको बचाने के लिए और महिलाएं भी नदी में कूद गई । जिसमे एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए । इस घटना के बाद 5 लोग डूब गए जिसमे 2 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल है । ग्रामीणों ने 5 लोगो के शव को निकाल लिया वही इस घटना में 2 बच्चे घायल बताए जा रहे है जिसमे दोनो का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है ।