छिटपुट घटनाओं के साथ बस्ती जिले में संपन्न हुआ मतदान, बस्ती जिले में कुल.... 57.19 प्रतिशत हुआ मतदान
आपको बताते बस्ती जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया कहीं से भी कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया। वहीं नगर पंचायत बनकटी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थक द्वारा जहां मतदान में लगे कर्मियों से उलझने का मामला सामने आया तो वहीं दूसरी तरफ हरैया नगर पंचायत में भाजपा विधायक व सपा प्रत्याशी मैं नोकझोंक का मामला सामने आया। इसके साथ ही नगर पालिका में भाजपा की अध्यक्ष पद की सीमा खरे के पति समर्थकों के साथ फर्जी वोटिंग को लेकर काफी देर तक धरने पर बैठे रहे। आपको बता दें मतदान की समाप्ति पर नगर पालिका बस्ती मे जहां 45.14% मतदान मतदान हुआ तो वहीं
बनकटी नगर पंचायत में 69.18
नगर पंचायत हरैया में 72% मतदान
नगर पंचायत नगर बाजार में 55.15%
नगर पंचायत गणेशपुर में 61.36%
नगर पंचायत गायघाट में 69.66%
नगर पंचायत मुंडेरवा में 67.39%
नगर पंचायत बभनान में 70.95%
नगर पंचायत कप्तानगंज में 68.43%
नगर पंचायत रूधौली में 66.94%
मतदान हुआ है ।