राम मंदिर में 3600 देवी देवताओं की मूर्ति बनाई जाएगी
सजा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु राम आए राम भक्तों के 500 वर्षों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। भगवान श्रीराम के दिव्य भब्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है मंदिर निर्माण कार्य में छत की ढलाई का कार्य शुरू हो गया छत की ढलाई लगभग 60% का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से समय-समय पर मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर जारी करता रहता है क्योंकि हर राम भक्तों को इंतजार है अपने आराध्य के दिव्य भव्य मंदिर में दर्शन करने का यही वजह है कि मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीरें जारी कर राम भक्तों को यह संदेश देना चाहते हैं कि उनके आराध्य प्रभु श्री राम का मंदिर का जो निर्माण कार्य है वह कितना पूरा हो चुका है और अभी कितना अधूरा है।
श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में भगवान रामलला के गर्भ ग्रह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। गर्भ ग्रह के निर्माण के बाद अब छत की ढलाई का कार्य चल रहा है छत की ढलाई का जो कार्य है वह 2 से 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा और अक्टूबर 2023 तक प्रथम तल बन करके तैयार हो जाएगा। जनवरी 2024 में शुभ मुहूर्त में भगवान राम लला अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान कर दिए जाएंगे। भगवान राम लला का मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा जो 3 फ्लोर में बनाया जाएगा अभी प्रथम तल का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रथम तल का निर्माण कार्य अक्टूबर 2023 में पूरा हो जाएगा और बाकी का निर्माण कार्य चलता रहेगा ।भगवान रामलला के मंदिर में जो पत्थर लगाए जा रहे हैं उन पत्थरों में 3600 देवी देवताओं की मूर्ति बनाई जाएगी और मूर्ति बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो जारी करते हुए लिखा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में स्तंभों पीठिका तथा अन्य स्थानों पर सज्जित होने के लिए शास्त्रीय ग्रंथों में वर्णित कथाओं के आधार पर सुंदर मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है। इन मूर्तियों का निर्माण प्रक्रिया की सारिणी के अनुसार निर्दिष्ट स्थानों पर प्रस्थापित किया जाएगा। इससे यह जाहिर होता है कि गर्भ ग्रह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जो गर्भ ग्रह में जो पत्थर लगे हुए हैं उन पत्थरो पर अब देवी देवताओं की तस्वीर बनाई जा रही है।
वीडियो जारी करने का ट्रस्ट का यह मतलब है कि हम कितनी प्रगति कर रहे हैं और मंदिर निर्माण का काम कितनी शीघ्रता से कर रहे हैं और समय से पूरा कर रहे हैं इसलिए वीडियो जारी करते हैं और हमारा नीचे का गर्भ ग्रह तैयार हो गया है और ऊपर के छत का कार्य 60 से 70 प्रतिशत तैयार हो गया है। यह कार्य 2 महीने में कंप्लीट हो जाएगा और उसके बाद देखेंगे कि इसमें कौन सी कमी है क्योंकि अभी बहुत काम है दरवाजे और जो भी चीजें बननी है और फिर भगवान की मूर्ति भी प्राण प्रतिष्ठा होनी है तो इसलिए हम चाहते हैं कि हमारा सारा काम समय से पहले पूरा हो जाए अगर कोई कमी नजर आती है और उस कमी को समय रहते पूरा कर ले जब जनवरी के महीने में प्रभु का गर्भ ग्रह में प्रवेश हो तो भव्य मंदिर पूरा तैयार हो और उसको देखने के लिए पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया दौड़ेगी।