महरीपुर में 2 बाइक की भिड़ंत,3 की हुई मौत
महरीपुर में मोटरसाइकिल सवार अमरजीत पुत्र संतराम उम्र 22 वर्ष कुलदीप पुत्र रामदीन (मृतक) उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम परसा जागीर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती व अभिषेक पुत्र फूलचंद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी नगर बाजार थाना नगर जनपद बस्ती फुटहिया से नगर की तरफ जा रहे थे कि महरीपुर चौराहे पर अज्ञात स्कूटी सवार पति पत्नी से टक्कर हो गई। जिसमें क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष नगर मय हमराह मौके पर पहुंचकर उपरोक्त पांचों घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय बस्ती लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा 3 व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया व गंभीर रूप से घायल महिला व बाइक सवार का इलाज चल रहा है मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है लाँ एण्ड आर्डर की कोई समस्या नहीं है।