पुरकाजी रोड पर फैक्ट्री के पास ट्रक की चपेट में आकर 3 बाइक सवारों की बेहद दर्दनाक मौत, गुस्साई भीड़ ने किया प्रदर्शन, मौके पर पहुंचा 3 थानों का भारी पुलिस बल
लक्सर पुरकाजी रोड पर जे के टायर कम्पनी के सामने एक 16 टायरे डम्फर द्वारा 3 बाइक सवारों को रौंद दिया गया। जिसके चलते तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही बेहद दर्दनाक मौत हो गयी। इस दर्दनाक हादसे की सूचना पाते ही मौके पर लक्सर कोतवाली सहित खानपुर और पथरी थाने का भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है बताते चलें कि ट्रक की चपेट में आकर तीनों बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो जाने के कारण नजारा कुछ इस तरह भयानक था कि शवों को सड़क पर कई टुकड़ों में देखा गया है हालांकि पुलिस फिलहाल मामला ताजा होने के कारण कुछ भी कहने से बच रही है तो वहीं हालातों पर नियंत्रण के प्रयास भी जारी हैं !