अत्यधिक काम के दबाव में विक्रमजोत ब्लॉक के 21 संकुल शिक्षकों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र
आपको बता दें कि बस्ती जिले में लगातार काम के दबाव में तमाम संकुल शिक्षकों द्वारा सामूहिक त्यागपत्र देने का सिलसिला जारी है ।आज विक्रमजोत ब्लॉक के 21 संकुल शिक्षकों ने सामूहिक त्यागपत्र दे दिया। शिक्षकों का कहना है संकुल शिक्षक के कार्य और बैठकों के कारण तैनाती वाले विद्यालयों पर शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है ,जिसकी वजह से यह सभी लोग एक साथ इस्तीफा दे रहे हैं। आज 21 शिक्षकों ने संकुल शिक्षक के कार्य एवं पद से सामूहिक रूप से इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया है।
इस्तीफा देने वाले शिक्षकों में देवेंद्र सिंह ,पुष्पेंद्र धर द्विवेदी, विकास चौधरी ,दिलीप शुक्ला, विजय सेन, गुंजन मणि, सुरेंद्र कुमार ,अरुण प्रताप यादव, श्रवण कुमार, महेश कुमार ,हेमंत सिंह ,सियाराम पांडे, मनीष कुमार, शारदा देवी, प्रवीण कुमार, शिव कुमार ,अरविंद पाठक, विश्व दीपक मिश्रा, मनोज कुमार और नितेश्वरी यादव शामिल रही।