सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित।
दुबौलिया ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता इं बीरेंद्र कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया है।
विद्यालय की छात्राओं सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का शानदार प्रस्तुति किया। सेवानिवृत्त शिक्षक उर्मिला सिंह, इंद्रावती सिंह, राममूर्ति वर्मा,जटाशंकर सिंह, मालती सिंह,घनश्याम, ओमप्रकाश, जगन्नाथ वर्मा, राधेश्याम, परमहंस पांडेय को इं वीरेंद्र कुमार मिश्र अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। शिक्षक हमेशा समाज के लिए कार्य करता रहता है। शिक्षक एक समाज का निर्माण करता है जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलते हैं। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक हमेशा विद्यालय की शिक्षक का मार्गदर्शन करते रहें। उन्होंने कहा है कि 10 शिक्षकों ने अपनी सेवाएं बेसिक विभाग में सफलता पूर्वक पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा की 2020 में 4, 2022 में एक व 2023 में 5 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं। सभी शिक्षकों का एक सम्मान समारोह आयोजन करके उन्हें सम्मानित किया गया।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने कहा कि इन शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमारे शिक्षक लगातार सेवानिवृत्त शिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा की सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ हमारा संगठन हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहेगा।
इस मौके पर जीत बहादुर सिंह पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दुबौलिया,जमील अहमद, राम प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह, राम ललित पांडेय,हरेंद्र यादव,रजनीश,घनश्याम पांडेय,रंजन कुमार सिंह,दिनेश कुमार सिंह, त्रिलोकीनाथ, रामपाल चौधरी, दिवाकर सिंह, महेश रामदेव सिंह हित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।