Type Here to Get Search Results !

सड़क पर निकले एडीजी जोन,पुलिस कर्मियों के उड़े होश

 एडीजी जोन मोटरसाइकिल से निकले रोड पर किया चौराहों का औचक निरीक्षण


गोरखपुर। यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित कराये जाने के लिए आज  अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार  गोपनीय रूप से सादे वस्त्रों में मोटरसाइकिल से गोरखपुर शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों/ चौराहों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रेलवे रोडवेज पर सरकारी एवं अनुबन्धित बस चालकों द्वारा अनुचित तरीके से सड़क पर वाहन खड़ा कर अनावश्यक रुप से जाम की स्थिति उत्पन्न कर रहे है, ऐसे में  अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने मौके पर मौखिक तौर पर रोडवेज कार्यालय में उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी को उपरोक्त स्थिति के विषय में अवगत कराते हुए भविष्य में सचेत रहने की हिदायत दी गयी व यह भी बताया गया कि पुनरावृत्ति होने पर अभियान चलाकर इन बसों का चालान किया जायेगा साथ ही इस निमित्त रोडवेज विभाग को पत्राचार भी किया जा रहा है। इसी क्रम में गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आस-पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन से सोनौली मार्ग पर कई वाहन बिना परमिट अवैध रुप से चलते पाये गये और इस दौरान कई वाहन सड़क पर अनुचित तरीके से पार्क किये गये मिले जबकि रेलवे स्टेशन परिसर में पेड पार्किंग (दो पहिया वाहन 24 घण्टे का शुल्क 30  चार पहिया वाहन 24 घण्टे का शुल्क- 60 रु0) की व्यवस्था है फिर भी लोग अनावश्यक रुप से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जबकि इस तरह की अवैध पार्किंग का चालान / जुर्माना 500  है। उपरोक्त स्थिति के सम्बन्ध में  अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन  द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad