बस्ती में सरयू की तलहटी में खनन की हुई शिकायत
बस्ती जिले में सरयू नदी की तलहटी में अवैध खनन हो रहा है। पिछले वर्ष के ड्रेजिंग से निकले साधारण बालू की उठान के टेंडर पर धड़ल्ले से रात के अंधेरे में बालू खनन किया जा रहा है। प्रकरण की शिकायत सीएम सहित उच्चाधिकारियों से एक सामाजिक कार्यकर्ता ने किया है। जेसीबी से खनन का वीडियो व फ़ोटो वायरल हो रहा है। आरोप है कि विक्रमजोत ब्लाक के राजस्व गांव अराजी डूही, पूरे चेतन, पूरे सोन गांव में खनन विभाग व बालू माफियाओं की मिलीभगत से अंधाधुंध खनन किया जा रहा है। इस बाबत बस्ती के खनन अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि खनन का मामला संज्ञान में नही है। विगत वित्तीय वर्ष में पुराने ड्रेजिंग के डंप बालू का आवंटन हुआ था। उसी के बचे साधरण बालू को हटाये जाने की सूचना है।
विक्रमजोत ब्लाक के देवखर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्र नेता दुर्गेश धर द्विवेदी पुत्र सन्मुख धर द्विवेदी ने सीएम को शिकायत कर प्रकरण के उच्चस्तरीय जांच व कार्यवाही की मांग किया है। आरोप है कि खनन विभाग की मिलीभगत से बालू माफिया रात के अंधेरे में सरयू नदी से अवैध खनन कर रहे हैं। माझा क्षेत्र के ग्रामीणों की माने तो प्रतिदिन शाम होने के बाद भोर तक सैकड़ो डंपर से बालू धोया जा रहा है।
उन्होंने सीएम,डीएम, खनन निदेशालय को लिखे शिकायती पत्र में बताया कि जिले के हर्रैया तहसील के विक्रमजोत ब्लाक अंतर्गत अराजी डूही, पूरे सोन व पूरे चेतन गांव में सरयू नदी के किनारे अवैध खनन किया है रहा है। जिससे बालू माफिया सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान कर रहे हैं।
अयोध्या जिले के रामपुर पुवारी गांव को सुरक्षित बचाने के लिए की गई थी ड्रेजिंग
वित्तीय वर्ष 2019-20 में अयोध्या जिले के रामपुर पुवारी गांव को सरयू की कटान से बचाने के लिए ड्रेजिंग करके बालू निकाला गया था। सत्र 2021-22 में ड्रेजिंग व साधारण बालू का ई टेंडर निकाल कर विभाग बालू हटा चुका है। भंडारण लाइसेंस के रॉयल्टी के नाम पर इस वर्ष अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है।
एक सड़क पर ग्रामीणों ने रोका, तब रास्ता बदलकर हो रही आवाजाही
ग्रामीणों ने रात में ढोये जाने आले बालू लड़े डंपरों को नई बाजार-अर्जुनपुर मार्ग से रोक दिया। ग्रामीणों के रोके जाने पर रास्ता बदलकर छावनी-बीड़ी बांध ठोकर नम्बर 10 से होकर डंपर से बालू ढोये जा रहे हैं।
एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद ने कहा कि खनन की सूचना नहीं है। खनन अधिकारी से प्रकरण की जांच करवाकर शिकायत सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।