Type Here to Get Search Results !

ओम प्रकाश राजभर ने मायावती की जमकर की तारीफ, अखिलेश पर कसा तंज


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यूपी के बलिया के रसड़ा में एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह में हुये शामिल। सभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने बसपा सुप्रीमो मायावती को शसक्तिकरण महिला मुख्यमंत्री का उदाहरण बताते हुए कहा कि मायावती जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर थीं तो लोग हनुमान चालीसा पढ़ते थे । उन्होंने महिला शसक्तिकरण को लेकर कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है ।विधानसभा, लोकसभा व सरकारी, प्राईवेट / नौकरियों की आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित कर दो, वो अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं कानून बना‌ लेंगी ।उन्हें दूसरों के सामने भीख मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इस देश की सबसे बड़ी कुर्सी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,‌ व उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कभी महीला आसीन रही । उन्होंने बसपा सुप्रीमो की वकालत करते हुए कहा कि इसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जब महिला मुख्यमंत्री मायावती आसीन‌ थी तब लोग हनुमान चालीसा पढ़ा करते थे ‌। आज महिलाएं डीएम, एसडीएम हैं व फाइटर प्लेन भी चलाने लगीं हैं ।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में देश के प्रधानमंत्री पद पर विपक्ष की ओर से दलित नेता के चुनाव की बात कही उन्होंने कहा कि बनाने की वकालत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बढ़िया दलित नेता मायावती दिखतीं है व अगर राष्ट्रीय क्षितीज पर देखा जाए तो कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे भी दलित नेता हैं । उन्होंने कहा कि अगर मायावती पसंद नहीं हैं तो खड़गे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर लड़ना चाहिए । उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश तीसरा मोर्चा मुस्लिम भाइयों को व देश की जनता को गुमराह कर भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए तैयार कर रहे हैं । उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरा मोर्चा बना नहीं अखिलेश जी तीसरा बनाने की बात कर रहें हैं । उन्होंने सवाल किया की ममता व केसीआर उत्तर प्रदेश में आकर कितने वोट दिलाएंगे । उन्होंने नसीहत दी कि विपक्ष सभी को एक साथ लेकर, मायावती, नितीश‌ या खड़गे को चेहरा बनाकर लड़ना चाहिए ।

मंच से बोलते हुए कहा कि विपक्षी पार्टीयों पर निशाना साधते हुए कहा कि चार वार की सरकार वाली बसपा के पास एक विधायक, चालीसा साल सरकार वाली कांग्रेस के पास दो विधायक हैं व बीस साल पार्टी चलाने वाली सुभासपा के पास छः विधायक हैं। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, बसपा, सुभासपा से पीछे है अब सपा पर नंबर लगाया हूं उनको भी पीछीयाना है । उन्होंने का कि अखिलेश को बहुत घमंड है ये कहां जीतेंगे । उनको इतनी ताकत राजभर ने दे दिया । अब बता रहा हूं कि कोई दूसरी ताकत ईनको मिलने वाली नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad