सूरत की एक सत्र अदालत ने मोदी उपनाम वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया।सूत्रों की माने तो अब राहुल गांधी हाईकोर्ट जाएंगे।
बीते 23 मार्च को सूरत की एक अदालत ने बीजेपी के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया था और इस मामले में दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी ।जिसके एक दिन बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था,और राहुल गांधी को उनका सरकारी घर भी छोड़ना पड़ा था।अब यह देखने वाली बात होगी कि राहुल गांधी आगे क्या निर्णय लेते है फिलहाल राहुल गांधी को यह बड़ा झटका माना जा रहा है।