पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम के आयोजकों के लिए बड़ा झटका
कानपुर देहात प्रशासन ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम की परमिशन कैंसिल की। प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद ज़िला प्रशासन ने उठाए सख्त कदम ।
उत्तर प्रदेश में हाई एलर्ट और धारा 144 लागू होने के मद्देनजर कार्यक्रम रद्द । पूरी हो चुकी थी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम की तैयारी। 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होना था पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर महाराज का कार्यक्रम।
कार्यक्रम कराने को लेकर आयोजको ने लगाया एड़ी चोटी का जोर।कार्यक्रम में लगभग 2 लाख से ज़्यादा भक्तों के आने की थी संभावना । मैंथा तहसील के शिवली इलाके के रंजीतपुर गांव के पवन तनय आश्रम में होना था बागेश्वर महाराज का कार्यक्रम ।