Type Here to Get Search Results !

इस जिलाधिकारी को पीएम ने किया सम्मानित,लोगों के लिये बने नजीर

 जिलाधिकारी चित्रकूट  अभिषेक आनंद को समग्र शिक्षा अवॉर्ड्स से प्रधान मंत्री ने किया सम्मानित



 अभिषेक आनन्द 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है। उन्होंने 18 जुलाई 2022 को चित्रकूट जिलाधिकारी के पद पर पदभार ग्रहण किया था । बुंदेलखंड में स्थित जनपद चित्रकूट प्रदेश के आठ सबसे पिछड़े जिलों आकांक्षात्मक जिला में शामिल है, जिलाधिकारी ने जनपद में बालिकाओं विशेष जरूरतों वाले बच्चों और स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता व उन्नति के बढ़ाने की योजना पर काम किया । विद्यालयों के भौतिक बुनियादी ढांचे में बदलाव व समस्त मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का अथक प्रयास किया। इसके लिए ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला खनिज निधि नीति आयोग, सांसदों, विधायकों और सीएसआर फंड से  320 स्कूलों पर बाउंड्रीवाल का निर्माण, 308 बालको  के शौचालय 340 बालिकाओं के शौचालय, 165 किचन सेड, एक साथ कई प्वांइट वाले 659 विद्यालय परिसर में हैंड वाशिंग यूनिट, 690 विद्यालय परिसरों का विद्युतीकरण, 1500 से अधिक कक्षाओं के फर्श पर टाइल्स, सोलर पैनल, शुद्ध पेयजल आरओ प्लांट लगाए गए। इस पहल में रूर्बन मिशन नीति आयोग, सीएसआर फंड और जिला खनिज निधि के माध्यम से 280 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की व्यवस्था कर दी गई है विभिन्न फंडों के माध्यम से कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों का जीर्णोद्धार किया गया । इसी उपलब्धि को देखते हुए  आज सिविल सर्विस दिवस पर जिलाधिकारी  अभिषेक आनंद को   देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा विज्ञान भवन दिल्ली में समग्र शिक्षा के माध्यम से एक समान और समावेशी कक्षा के वातावरण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की श्रेणी में पुरस्कृत किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad