शेरों को गर्मी से बचाने के लिए लगाए गए कूलर
भीषण गर्मी का प्रकोप अप्रैल माह में ही शुरू हो गया है। सूर्य देव ने अपना प्रचण्ड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी का पारा हाई है और यह पारा 42 से 43 डिग्री को छू रहा है। इस भीषण गर्मी में इंसान क्या जानवर भी परेशान हैं। इटावा लायन सफारी में कानपुर के प्राणी इस गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए यहाँ के प्रशाशन ने तरह तरह के इंतजाम किये है |
इटावा लायन सफारी में शेरों को बढ़ती गर्मी और लू के थपेड़ो से बचाने के लिए खसखस, कूलर और स्प्रिंगलेर लगाए गए हैं और टेम्परेचर को सामान्य रखने की कोशिश की जा रही है। वहीं शेरों को खाने में मीट की मात्रा को भी कम कर दिया गया है।
गर्मी को देखते हुए शेरों के लिए खसखस लगाई है, छप्पर बनवाए हैं और साइड में टटिया लगवाई है। लायन सफारी में 17 शेयर हैं और 9 लेपर्ड है और सभी जानवर के लिए व्यवस्थाएं की हैं। गर्मी को देखते हुए भोजन भी इनका कम कर दिया है। पहले खाने में इन्हें 10 किलो मीट देते थे अब 8 किलो देते हैं। सभी जानवर तंदुरुस्त हैं और अच्छे हैं।जानकारों का कहना है गर्मी की वजह से भोजन कम किया गया है ताकि सभी शेर स्वस्थ रहें।