जिला कारागार बस्ती के जेल अधीक्षक के खिलाफ जेल कर्मचारियों ने छुट्टी ना देने का लगाया आरोप,जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आपको बता दे की बस्ती जेल अधीक्षक के खिलाफ बस्ती जिला कारागार के जेल कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए छुट्टी ना देने का आरोप लगाया है ।साथ ही जेल कर्मियों ने कहा कि जेल अधीक्षक के द्वारा कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को अपने निजी कार्यों में व्यस्त रखा जाता है और जेल कर्मचारियों के द्वारा छुट्टी मांगे जाने पर जेल अधीक्षक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भगा देने की बात कहते हैं।साथ ही छुट्टी मांगने पर कभी एडीएम से छुट्टी लेने की बात कहते हैं तो कभी नौकरी छोड़ देने की बात कहते हैं और जेल कर्मियों को मानसिक रूप से उत्पीड़ित किया जाता है वही जेल कर्मियों ने कहा कि किसी के पिता की मृत्यु हो जाने के बाद भी उसको छुट्टी नहीं दिया जाता है ,तो कई कर्मियों की शादी तय होने के बाद भी उनको शादी की डेट पर भी जाने की छुट्टी नहीं दी जाती है। इस दौरान कर्मियों ने कहा कि जेल अधीक्षक की पत्नी की यदि कोई चापलूसी ना करें तो उनका मानसिक रूप से उत्पीड़न किया जाता है और छुट्टी भी नहीं दिया जाता है ।साथ ही जेल कर्मियों ने कहा की पत्नी के आदेश पर ही बस्ती जिला कारागार के जेल अधीक्षक का संतुति रहती है।साथ ही जेल कर्मियों ने बताया की जेल अधीक्षक की पत्नी का जेल कर्मियों द्वारा यदि उनका पैर न छुआ जाये तो जेल कर्मियों को प्रताड़ित भी किया जाता है इस दौरान जेल कर्मियों ने दर्जनों की संख्या में पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। और छुट्टी दिलाए जाने की मांग की है।