पति को ठेले पर बैठाकर अस्पताल पहुंची पत्नी, वीडियो वायरल
यूपी में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर आये दिन देखने को मिलती है। ऐसी ही तस्वीर जालौन के माधौगढ़ इलाके से आई है, जहां सही समय पर साधन न मिलने के कारण एक महिला को मजबूरी में अपने पति को एंबुलेंस की जगह ठेले पर हाथों से खींचते हुये लाना पड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया, जिन्होंने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह मामला माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां माधौगढ़ कस्बे की रहने वाली एक महिला अपनी बेटी के साथ मिलकर दोपहर के वक्त पति काशीराम (60) पुत्र भवानी को चार पहिये के ठेले से खींचकर अस्पताल लेकर पहुंची थी, महिला अपने पति की हड्डी टूटने पर जांच कराने के लिए माधौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई थी, जहां पर महिला ठेले पर अपने पति को घंटो तक दिखाने के लिए अस्पताल कैंपस में खड़ी रही, जब दिखाने का नंबर आया तो मजबूरी में उसे बिना स्ट्रेचर के ही अंदर ले जाकर डॉक्टर को दिखाना पड़ा, जहां जांच के बाद पता चला कि उसके पति की हड्डी टूटी है, इसके बाबजूद अस्पताल प्रशासन द्वारा उसका इलाज करने के बाद भी एंबुलेंस की मदद से अस्पताल से घर नहीं पहुंचाया गया। जिस कारण मजबूरी में महिला को अपनी बेटी का सहारा लेकर ठेले में बैठा कर अस्पताल से घर ले जाना पड़ा, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पत्नी द्वारा पति को ठेले पर बैठाकर उसे बेटी के साथ खींचे जाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी है।