देर रात प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक और उसके भाई की हत्या कर दी गई ।यह मामला इतना आसान नहीं है जितना देखने में लग रहा है ।क्योंकि अतीक के पास तमाम ऐसे राज थे जो उसके जीते जी खुल सकते थे ।वही अतीक और उसके भाई के मरने के बाद से उत्तर प्रदेश की पुलिस और योगी सरकार कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का दंभ भरती हुई नजर आ रही है। हाई लेवल मीटिंग के बाद पूरे उत्तर प्रदेश को अलर्ट किया गया है और पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही साथ है प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर स्थिति को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।