कुलदीप सिंह को मिली परीक्षा पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी
बस्ती। शासन की मंशा के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षा शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग की वार्षिक परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक की व्यवस्था की गई है।इसी क्रम में कुलदीप सिंह को पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुशहालगंज विकास क्षेत्र दुबौलिया परीक्षा केंद्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कुलदीप सिंह परीक्षा पर्यवेक्षक के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुशहालगंज विद्यालय के प्रधानाध्यपक अनिल कुमार बाल्मिकी, विज्ञान शिक्षक रविउल्लाह का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। उल्लेखनीय है कि वार्षिक परीक्षा के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया अशोक कुमार द्वारा लगातार विद्यालयों, परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।