ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की आंख में स्प्रे डालकर 10 हजार रुपए छिनैती करने वाले अभियुक्त को हरैया पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे।
कल शाम 6:00 बजे सीएसपी संचालक संदीप कुमार के आंख में स्प्रे डालकर उड़ाए थे 10 हजार रुपए ।पुलिस ने अभियुक्त के पास से ₹10000 नगद, एक एंड्राइड मोबाइल, एक अदद एचडीएफसी बैंक का पासबुक किया बरामद।हरैया पुलिस टीम द्वारा घटना का त्वरित अनावरण करने पर सीएसपी संचालक संदीप कुमार ने हरैया थाने की पुलिस की जमकर किया प्रशंसा।इस घटना के अनावरण करने में अहम भूमिका निभाने वाले हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव की भूमिका सराहनीय रही। उत्साह वर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने ₹15000 इनाम देने की किया घोषणा।सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने प्रेस वार्ता कर घटना का किया खुलासा ।