आज़म खान के घर पर फेंकी कपड़ो की पोटली,जादू टोटके की जताई जा रही आसंका
कपड़ो की पोटली फेंकता हुआ व्यक्ति सीसीटीवी में हुआ कैद।,पोटली में निकले लाल रंग के कपड़े।सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी संसार सिंह पहुंचे आज़म खान के घर।
आज़म खान की पत्नी तजीन फात्मा का बयान
फर्जी मुकदमों में हमें फसाया जा रहा है, फंसाया जा चुका है,पता नही इसके आगे पुलिस और प्रशासन क्या करना चाहता है।सुबह जब मेने गेट खोला तो देखा तो पोटली में ढेर सारा सामान बंधा हुआ पड़ा है,जो कि बाहर से अंदर फेंका गया है।हमें Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और बाहर पुलिस तैनात है,तो जाहिर है पुलिस की मिली जुली भगत होगी।आज सामान फ़ेंका गया है,कल कुछ और चीज भी फेंकी जा सकती है।
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने कहा सूचना मिली थी आज़म खान के आवास पर पोटली फेंकी गई है।पोटली में ऐसे कपड़े हैं जो मज़ार पर या कहि उतार कर फेंक दिए जाते हैं।सीसीटीवी में एक आदमी दिख रहा है जो पहचाना जा सकता है।उसकी जांच करेंगे,कौन आदमी है,इनके आवास पर पुलिस की गार्ड लगी थी,उनकी लापरवाही है उस पर कार्यवाही करेंगे।फिलहाल इस घटना से आजम का परिवार डरा हुआ महसूस कर रहा है।