Type Here to Get Search Results !

एसबीआई ने लोगों को दी सौगात,झूम उठे लोग

भारतीय स्टेट बैंक बस्ती द्वारा आज ,ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रामपुर बस्ती में स्वावलंबन की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत मुद्रा व स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया।



   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ परिक्षेत्र के मुख्य महा प्रबंधक शरद चांडक, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बस्ती, डॉ राजेश कुमार प्रजापति रहे,

  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शरद चांडक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक समाज के सबसे निचले पायदान से लेकर सबसे उच्च पायदान पर स्थित लोगो की सेवा के लिए कटिबद्ध है,और अपने सामाजिक दायित्वों का भी पूर्ण रूप से निर्वहन कर रहा है,मुख्य अतिथि ने पी एम सुनिधि और आर मुद्रा ऋण की विभिन्न स्तरों की चर्चा की और बैंक ऋण समय से भुगतान करने की अपील किया।

   कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बस्ती डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि स्वरोजगार से स्वावलंबन और आत्म निर्भर भारत के मूल मंत्र की दिशा में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संचालन में भारतीय स्टेट बैंक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है।  इस अवसर पर  495 लाभार्थियों को 12 करोड़ 10 लाख रुपए का ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किया कर ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया।

  स्वावलंबन की ओर कार्यक्रम में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 12 वाटर प्यूरीफायर व 12 वाटर कूलर जनपद के 12 कस्तूरबा विद्यालय में लगाने के लिए दिया गया,आंगनवानी केंद्र कृष्णा भगवती के उच्चीकरण हेतु एक लाख  रुपया दिया गया,प्राथमिक विद्यालय मूडघाट में स्मार्ट बोर्ड उपकरण हेतु पैसठ हजार का अनुदान प्रधानाध्यापक डॉ सर्वेस्ट कुमार मिश्र को दिया गया।

 ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान रामपुर से प्रशिक्षण प्राप्त पांच प्रशिक्षुओ को पांच सिलाई मशीन वितरित किया गया।

  इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर अंचल के उप महाप्रबंधक संजीव कुमार,सहायक महाप्रबंधक मनीष उप्पल,मुख्य प्रबंधक संजय कुमार उपाध्याय,श्रीकांत तिवारी,उपस्थित रहे।

 भारतीय स्टेट बैंक बस्ती द्वारा आज एक अन्य कार्यक्रम वृद्धा आश्रम बनकटा स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उदघाटन भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अंजू चांडक द्वारा किया गया शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वृद्धजनों के अनुभव से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है जो अमूल्य धरोहर हैं, इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज बस्ती के चिकित्सकों द्वारा  53 बृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांचकर दवा दिया गया ।

मुख्य अतिथि और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों द्वारा वृद्ध जनों के मध्य फल एवं वस्त्र का वितरण किया गया ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad