मूल्यांकन बहिष्कार आम शिक्षकों ने दिया पुरजोर समर्थन
किसी मूल्यांकन केंद्र पर नहीं उठा एक भी बंडल
अपनी मांगों को लेकर मूल्यांकन बहिष्कार पर शिक्षक अड़े l lशिक्षकों ने सरकार से मांग किया पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिया जाए तदर्थ शिक्षकों नियमित किया जाए, सरकारी कर्मचारियों के भाति शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा मूल्यांकन का पारिश्रमिक सीबीएससी के बराबर किया जाए।
इसी क्रम में जनपद के चारों मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कियाl सुबह से ही चारों मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने सभा कर एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने का पुरजोर अपील किया और उपस्थित शिक्षकों ने भरपूर समर्थन किया सभी शिक्षकों ने संगठनात्मक ढांचे से उठकर आंदोलन को भरपूर समर्थन दिया। आंदोलन को सक्रिय और सफल बनाने के लिए प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह व अनिरुध त्रिपाठी , मंडल अध्यक्ष रामपूजन सिंह, जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह जिला मंत्री अरुण कुमार ,प्रवीण गुप्ता,डॉ संजय सिंह,विकास सिंह,डॉ सुरेंद्र प्रसाद,मिश्रा वित्तविहीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष अर्जुन यादव,रामशंकर पांडेय,राजवंत यादव,प्रभुनाथ पांडेय,प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, रमेश कुमार गुप्ता दिग्विजय सिंह,सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।