गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त को कलवारी पुलिस ने गाना मोड़ से किया गिरफ्तार ।आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर कलवारी थाना अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व कलवारी पुलिस टीम के कुशल नेतृत्व में अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज कलवारी पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त को गाना मोड़ से गिरफ्तार किया है। वहीं कलवारी थाना अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाना नगर में पहले से गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था और आज कलवारी थाने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए थाने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के लिए रवाना किया गया है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद चौधरी ,प्रभारी चौकी गायघाट, हेड कांस्टेबल अरविंद यादव की मौजूदगी में अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।