Type Here to Get Search Results !

रामनवमी के जुलूस में सांडो का मल्ययुद्व, अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

 जालौन में बीच सड़क पर साड़ों के बीच हुआ युद्ध, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा


जालौन में राम नवमी के अवसर पर उरई में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही थी, जब यह शोभायात्रा उरई के जिला कारागार रोड पर पहुंची, उसी दौरान शोभायात्रा के सामने 2 सांड लड़ते लड़ते आ गये, जिसको देखकर अफरा-तफरी मच गई, शोभायात्रा में शामिल लोगों ने लड़ रहे सांडो को हटाने का प्रयास किया, मगर सांड भी बीचसड़क पर लड़ते रहे। साड़ों के बीच हो रहे युद्ध का वीडियो शोभा यात्रा में मौजूद लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया, जैसे ही यह वीडियो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास पहुंचा, उन्होंने भी सरकार पर तंज कसते हुये वीडियो को ट्वीट कर सरकार को घेरते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश की सड़कों को भाजपा सरकार ने सांड अभ्यारण बना दिया है।

बीच सड़क पर सांडो के बीच हो रहे युद्ध का वायरल वीडियो उरई कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड का है, जहां पर राम नवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी, शोभायात्रा अंतिम पड़ाव पर थी और ठडेश्वरी मंदिर के पास पहुंचने ही वाली थी, तभी शोभायात्रा के दौरान 2 सांड सड़क पर लड़ते-लड़ते आ गए, जिसको देखते हुए शोभायात्रा में शामिल लोग दहशत में आ गए और यहां वहां भागने लगे। सांडो के बीच सड़क पर हो रही युद्ध को देखते हुए लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जैसे ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास यह वीडियो पहुंचा, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को साड़ों की आड़ में घेरते हुये ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आये और देखें सांड ही सांड, उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की अनोखी उपलब्धि है, उत्तर प्रदेश बना विश्व का वह अद्भुत स्थान, जहां सड़कों पर बना है साड़ों का अभ्यारण। अखिलेश यादव ने जैसे ही यह ट्वीट किया वैसे ही लोगों के कमेंट आने शुरू हो गये। 

बता दें कि यूपी के विधानसभा चुनाव में भी अखिलेश यादव ने सड़कों पर आवारा घूमने वाले सांडों को लेकर का मुद्दा उठाया था और सरकार बनने पर साड़ों से मरने वाले लोगों को मुआवजा देने की बात भी कही थी, मगर भाजपा सरकार के सत्ता में वापिस आने के बाद से अखिलेश लगातार यह मुद्दा उठा रहे, मगर अभी भी सरकार द्वारा किसी प्रकार के इंतजाम साड़ों के लिए नहीं किये गए हैं, जिस कारण आए दिन कोई न कोई व्यक्ति सांडों की चपेट में आने से काल के गाल में समा रहे हैं, अखिलेश यादव के इस ट्वीट से सरकार कितनी सचेत होती है, यह देखने वाली बात है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad