Type Here to Get Search Results !

फिर जेल जाएंगे बाबा राम रहीम

 सुनारिया जेल चले बाबा राम रहीम, पैरोल हुई खत्म, बागपत डेरे से पुलिस सुरक्षा में ले जाया गया




डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल पूर्ण हो चुकी है और आज फिर से बाबा राम रहीम सलाखों के पीछे जा रहा है । बागपत के बरनावा डेरा आश्रम से बाबा राम रहीम को पुलिस सुरक्षा में अब हरियाणा की सुनारिया जेल ले जाया जा रहा है । राम रहीम को 21 जनवरी की 40 दिनों की पैरोल दी गयी थी और तबसे लेकर आज तक बाबा राम रहीम बरनावा डेरे में यही ठहरा हुआ था  । बाबा के जेल जाने के बाद आश्रम में अब फिर से सन्नाटा छा जाएगा । बाबा को बागपत के बरनावा डेरा आश्रम से 2 बजकर 50 मिंट पर आश्रम से बाहर लग्जरी गाड़ियों में पुलिस सुरक्षा में फिलहाल जेल ले जाया जा रहा है  ।


आपको बता दे कि बाबा राम रहीम को दुष्कर्म और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी और 25 अगस्त 2017 से बाबा हरियाणा की सुनारिया जेल में अपने कर्मो की सजा काट रहा है लेकिन बाबा पर हरियाणा सरकार मेहरबान थी इसीलिए बाबा को ये तीसरी बार पैरोल दी गयी थी । सबसे पहले बाबा को एक फरलो दी गयी थीं और उसके बाद राम रहीम को तीन बार पैरोल दी जा चुकी है । 21 जनवरी 2023 में भी बाबा को 40 दिनों की पैरोल मिली थी जिसके चलते बाबा राम रहीम अपने दूसरे नम्बर के सबसे बड़े डेरा आश्रम जोकि बागपत के बरनावा में स्थित है यही रुका हुआ था । यही से बाबा राम रहीम अपने भक्तों को अनुयायियों को लगातार ऑनलाइन के जरिये प्रवचन व सात-संगत किया करता था । इस बार पैरोल पर आने के बाद बाबा राम रहीम के कई वीडियो सामने आए जिसमे बाबा राम रहीम म्यूजिकल डायरेक्टर की भूमिका में भी नज़र आये, कभी बाबा राम रहीम अपने घोड़े के साथ लगाम पकड़े दौड़ते हुए दिखे तो कभी कबूतरों को दाना डालते हुए नज़र आये, इस बार बाबा की चांदी चांदी रही । बाबा ने पैरोल पर खूब मजे किये , अपनी मुँहबोली बेटी हनीप्रीत के साथ कभी केक काटा तो कभी ब्लैक पोशाक पहनकर फ़ोटो शूट करवाये । बाबा ने यही नही एक नई मुहिम की भी शुरुआत की थी जिसमे बिना दहेज के तलाकशुदा व विधवा महिलाओ की शादियां भी करवाई और उन्हें पच्चीस पच्चीस हजार के चैक भी वितरित किये गए  । साथ ही बाबा ने इस बार ऑर्गेनिक खेती करने के भी टिप्स दिए । बाबा के अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाए रहे ओर जमकर शेयर भी किये गए । लेकिन बाबा राम रहीम की मौज को ये सिर्फ 40 दिन ही थे, जोकि आज 3 मार्च को आज पूरे हो गए है और अब बाबा राम रहीम वापस सुनारिया जेल के लिए निकल चुके है जिन्हें पुलिस सुरक्षा में लग्जरी गाड़ी में बैठकर ले जाया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad