उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की वार्ता
आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में पिछले 3 दिनों से शिक्षक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे थे। जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटकता हुआ दिखाई दे रहा था ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक राज बहादुर सिंह चंदेल तथा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात किया और शिक्षकों की तमाम समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी लिया ।इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहानुभूति पूर्वक प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को निर्देशित किया कि शिक्षकों की मांगों को सहानुभूतिपूर्वक समाधान कराया जाए ।जिस पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने निर्णय लिया है कि मूल्यांकन बहिष्कार कर रहे सभी शिक्षक कल से मूल्यांकन के कार्य में सहयोग करेंगे, ताकि प्रदेश के छात्रों का भविष्य किसी भी हाल में ना लटके। इस बारे में जानकारी देते हुए संरक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि फिलहाल मूल्यांकन बहिष्कार आंदोलन को स्थगित किया जा रहा है ,उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि छात्र हित एवं शिक्षा सत्र के सततीकरण को ध्यान में रखते हुए कल से सभी शिक्षक अपने कार्य पर वापस लौटे और मूल्यांकन के कार्य में तेजी लाएं ।