थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर 02 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी से चोरी का माल बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में शोहरतगढ़ पुलिस लगातार अपराध पर नियंत्रण लगाने का कार्य कर रही है ।आज शोहरतगढ़ प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर यह साबित कर दिया। मामले में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ पंकज कुमार पांडे ने बताया की चोरी के मामले में आज पुलिस टीम ने दो अभियुक्त व एक बाल अपचारी को धनधरा पुल से चोरी के ₹3020 नकद रिंच, पेचकस व स्पिनर के साथ गिरफ्तार किया गया है ।प्रभारी निरीक्षक ने बताया बरामदगी के आधार पर धारा 411 की बढ़ोतरी की गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार शाही ,हेड कांस्टेबल कनिक लाल मल्ल,हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव ,कांस्टेबल दुर्गेश कुमार का विशेष योगदान रहा ।