छात्र- छात्राओं ने नृत्य, संगीत से बांधा समां
धूमधाम से मनाया गया बीपीएसएन इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद का पहला वार्षिकोत्सव
- अभिभावकों को आम का पौधा वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
संतकबीरनगर। बीपीएसएन इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद का प्रथम वार्षिकोत्सव बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नर्सरी से लेकर 11वीं तक के छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक मंच से कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया। वहीं, वृद्धा आश्रम पर नाटक का चित्रण कर समाज में फैली हुई बुराई को समाप्त करने का संदेश भी दिया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्रा का स्वागत स्कूल के निदेशक बृजभूषण पांडेय और मैनेजिंग डायरेक्टर मनमोहन पांडेय ने माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुतकर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इनमें प्रमुख रूप से कोरोना ट्रीव्यूट, वृद्धा आश्रम, पर्यावरण संरक्षण, नेता जी और शिक्षक -छात्र पर ड्रामा को देख लोगों ने खूब सराहा। क्लास फर्स्ट के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम मुझे माफ करना ओम् साईं राम, छोटी सी प्यारी नन्ही सी आई कोई परी, तू कितनी अच्छी है ओ मां...को देख अभिभावक तालियां बजाने को मजबूर हो गए। जबकि, सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्र और छात्रा ने वृद्धा आश्रम पर एक सजीव प्रस्तुति देकर लोगों को भावविभोर कर दिया। साथ ही समाज में फैली इस बुराई को समाप्त करने का संदेश दिया। वहीं, हास्य नाटक नेता जी के नखरे ने लोगों को खूब हंसाया। मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने स्कूल प्रबंधन और अनुसाशन की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिसके जरिए न सिर्फ परिवार व समाज बल्कि देश का विकास होता है। शिक्षा ही एक ऐसा जरिया है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होता है। स्कूल के माहौल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि छात्रों के लिए खेलकूद सहित मनोवैज्ञानिक गतिविधियां भी परिसर में मौजूद हैं। विद्यालय के निदेशक बृज भूषण पांडे ने कहा कि समय-समय पर सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिससे बच्चों की प्रतिभाओं को तराशने के साथ-साथ निखार आ भी जा सके। विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनमोहन पांडे ने कहा कि विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देखते हुए यह प्रतीत हो रहा है कि संसार की खुशियां विद्यालय प्रांगण में उतर आई हैं। उन्होंने अभिभावकों और आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और शारीरिक गतिविधियां हर वर्ष आयोजित की जाएंगी। प्रधानाचार्य परितोष मिश्रा ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन अमित चक्रवर्ती ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन की ओर से आम का पौधा वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर वेद प्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, राकेश सिंह, फैय्याज अहमद, रविंद्र तिवारी, ममता गुप्ता, कालिंदी सिंह, कामिनी राय, वर्षा श्रीवास्तव, मुबाश्शीरा खातून, इंद्रजीत जायसवाल, सोनिया पांडे, वंदना पांडे आदि मौजूद रहीं।