मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 78 जोड़े हुए शामिल
विक्रमजोत विकास क्षेत्र के रामरेखा आश्रम पर मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। आयोजन में कुल 78 जोड़े शामिल हुए और सात फेरों के साथ एक दूजे के हुये। विवाह समारोह में विक्रमजोत ब्लॉक से 25 , परशुरामपुर से 25 , हर्रैया ब्लॉक से 25 तथा नगर पंचायत हर्रैया से 3 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे सांसद हरीश द्विवेदी ने किया गया। वैदिक मंत्रों के साथ पुरोहितो के द्वारा 78 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया । विवाहित जोड़ो को सांसद हरीश द्विवेदी ने उपहार में पायल, बिछिया, साड़ी कपड़ा, बर्तन तथा 35 हजार रूपये खाते में भेंट किया । इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी विक्रमजोत सुनील कुमार कौशल , हर्रैया आलोक उपाध्याय , परशुरामपुर राजमंगल चौधरी , ब्लॉक प्रमुख विक्रमजोत कृष्ण कुमार सिंह , रामरेखा मंदिर के महंत दयाशंकर दास , हर्रैया प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह, भाजपा नेता शैलेन्द्र मिश्र मौजूद रहे ।