फर्जी एवं कूटरचित एटीएम कार्ड प्राप्त कर 5 लाख रुपए निकालने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रभारी निरीक्षक थाना हरैया शैलेश सिंह और प्रभारी SOG टीम गजेंद्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता।प्रशांत मिश्रा और हरेंद्र मणि को महाराजगंज कस्बा एसबीआई एटीएम के पास से किया गिरफ्तार।पकड़े गए दोनों अभियुक्त हरैया थाना क्षेत्र के हैं निवासी।पकड़ा गया अभियुक्त प्रशांत मिश्रा बीबीए का है छात्र।अभियुक्तों के पास से 3 लाख 10 हजार रुपए नगद, 3 अदद मोबाइल फोन, 2 अदद एटीएम कार्ड, 1 अदद आधार कार्ड घटना में प्रयुक्त एक अदद सिम कार्ड किया बरामद।वादनी इंद्रावती देवी की तहरीर पर 7 फरवरी 2023 को हरैया थाने में 66 D आईटी एक्ट का मुकदमा हुआ था पंजीकृत।तभी से ही पुलिस अपराधियों की कर रही थी सरगर्मी से तलाश।सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा।